*अफसरों से कहा, केंद्र की योजनाओं को लागू कराएं*
प्रयागराज :कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था कराने के लिए मंत्री असीम अरुण ने निर्देश दिया। मंत्री ने सर्किट हाउस में अफसरों से बैठक के दौरान यहां हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू कराएं।कक्षा 11 और इससे ऊपर के सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है। 75 फीसदी बायोमेट्रिक हाजिरी होने पर ही समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति दी जाएगी। शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंत्री असीम अरुण ने जब बैठक की तो इसके बारे में जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि यहां पर मशीनों को इंस्टॉल तो किया गया है, लेकिन अभी काम नहीं कर रही है। इसके लिए 25 अप्रैल को सरस सभागार में सभी कॉलेज प्रबंधकों के साथ बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी। मंत्री ने निर्देश दिया कि लोगों को बैठाकर इसकी जानकारी दी जाए।