प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न कर पाने वाले 182 शिक्षकों का समायोजन रविवार को जारी हो गया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के अनुसार आवंटित संस्था में पद रिक्त न होने से कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया था। संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कुल 114 शिक्षकों को उसी जिले के दूसरे स्कूलों में समायोजन का प्रस्ताव भेजा था। 68 शिक्षक ऐसे थे जिनके समायोजन का प्रस्ताव डीआईओएस से नहीं मिलने पर चयन बोर्ड ने 2021-22 में ऑनलाइन अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष समायोजन कर दिया। समायोजित 182 शिक्षकों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर है।
111
previous post