बुलंदशहर । खुर्जा ब्लाक क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र पर प्रधानाध्यापिका और स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायतपत्र में कहा कि शिक्षा मित्र पर बच्चों से भेदभाव करती हैं और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करती हैं।
शिकायत पत्र में कहा है कि शिक्षामित्र इसी गांव की निवासी होने के कारण समस्त स्टाफ से अभद्रता करती हैं। समय पर विद्यालय नहीं पहुंचती और बच्चों को पढ़ाने के बजाय विद्यालय प्रांगण में आराम फरमाती हैं। आरोप है कि बच्चों को जाति सूचक शब्दों से संबोधित करकहती हैं कि इनकी प्लेट से रसोई के बर्तन मत छूने दो। बीते आठ और नौ अप्रैल को विवाद होने पर गाली गलौज व हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है।
उपजिलाधिकारी ने मामले में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी खुर्जा को मामले में जांच और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इन्होंने कहा…
मामला गंभीर है, जिसकी जांच कराई जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर से पड़ताल कर रहा है। जांच रिपोर्ट मिलने और दोषी पाए जाने पर शिक्षामित्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- अखंड प्रताप सिंह, बीएसए