सहारनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि चार अप्रैल से शिक्षकों के लिए निशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिये यह अत्यंत आवश्यक है कि अधिक से अधिक शिक्षक इस प्रशिक्षण को ज्वाइन करें।
आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत कार्यरत जिला समन्वयक अम्बरीश कुमार शास्त्री द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से आनलाईन जूम माध्यम द्वारा निशुल्क कम्प्यूटर का आयोजन किया जा रहा है। यह कक्षाएं चार अप्रैल से प्रारम्भ होगी। तीन माह के लिये पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की सुविधा के दृष्टिगत कक्षाओं का समय रात्रि 9 बजे से निर्धाारित किया गया है। तीन माह के इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर संबंधी मूलभूत जानकारी प्रदान की जायेगी। जिससे आनलाईन शिक्षा को बच्चों को सहजता से प्रदान किया जा सके। शिक्षको को शिक्षण में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना न करना पडें।