गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अफसरों को हिदायत दी कि किसी के साथ अन्याय न होने दें। उन्होंने चेताया कि जनता की शिकायतों का समाधान न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
योगी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। उन्होंने फरियादियों से मिलकर शिकायत सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याओं के अति शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया।
शुक्रवार की सुबह 6 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में फरियादियों की भीड़ जमा होने लगी थी। 7 बजते-बजते बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच गए। भीड़ देखकर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि अगर थानों और अधिकारियों के कार्यालयों में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा होता तो यहां इतनी भीड़ क्यों आती। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इनमें सबसे अधिक लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।
इलाज को मदद मांगने वालों पर ध्यान दें अफसर :योगी ने शुक्रवार की सुबह अफसरों को नसीहतें दी। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आए लोगों में से अधिकतर ने जमीन-जायदाद की समस्याएं रखीं। हालांकि उनमें से कुछ फरियादियों ने अपना या परिवारीजनों के इलाज के लिए मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।
गुरु के दरबार में सीएम ने लगाई हाजिरी :हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह सीएम ने अपने आवास से निकलने के बाद यो सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।
योगी ने की गो सेवा
मंदिर परिसर के भ्रमण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में जाकर गो-सेवा की। गायों को दुलारने के बाद उन्होंने अपने स्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा। इसके बाद वह हिंदू सेवाश्रम चले गए।