स्कूलों में अब रजिस्टर से हाजिरी लेने का खत्म होगा झंझट, 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर नहीं मिलेगा वजीफा प्रतापगढ़ जिले के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और अधिकांश उच्च शिक्षण संस्थाओं में अभी शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं हो रही है, लेकिन शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है। दरअसल, वजीफा लेने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन ने यह फरमान जारी किया है। पचहत्तर प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर छात्र-छात्राओं की वजीफा नहीं मिलेगा। फिलहाल, इस दिशा में अधिकारियों ने कॉलेजों को पत्राचार करना प्रारंभ कर दिया है।
जिले के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के बाद कॉलेज का मुंह नहीं देखने वाले छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उन्हें विद्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी पड़ेगी। वजीफा लेने वालों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए