नई दिल्ली । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के 700 से अधिक स्कूलों में साइंस की पढ़ाई नहीं होती है। स्कूलों में करीब 24 हजार शिक्षकों की कमी है। दिल्ली सरकार के 700 से ज्यादा विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और 400 से ज्यादा विद्यालयों में उपप्रधानाध्यापक तक नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे 12 कॉलेजों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन तक नहीं मिल रहा है। जब नेता प्रतिपक्ष ने जांच की तो कोई भी स्कूल पास नहीं हुआ। एक स्कूल में दो-दो घंटों के चार शिफ्टों में पढ़ाई कराई जा रही है। पिछले सात साल में एक भी स्कूल की नई इमारत नहीं बनवाई गई। ऐसे में सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं।
नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री को राजधानी के सरकारी स्कूल देखने का न्यौता दिया है। इसे लेकर बुधवार को उन्होंने चिट्ठी लिखी है।
उनसे अपील की है कि देश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल कैसे हों, यह देखने के लिए आपको आदर व सम्मान के साथ आमंत्रित करता हूं। आप अपने साथ अपने शिक्षा मंत्री को साथ लेकर आइएगा। सिसोदिया ने यह चिट्ठी गुजरात के स्कूलों का दौरा करने के बाद लिखी है। सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है कि मैंने कुछ दिन पहले गुजरात के शिक्षा मंत्री के गृह जनपद भावनगर के दो सरकारी स्कूलों का दौरा किया है। वह स्कूल कम बल्कि कबाड़खाना ज्यादा लग रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके यहा शिक्षकों को एक-एक महीने के अनुबंध पर रखा जाता है। उन्हें यही नहीं पता कि वह अगले साल रहेंगे कि नहीं। आगे लिखा यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दें। उसके लिए जरूरी है कि अच्छा स्कूल भी हो