लखीमपुर: परिषदीय विद्यालयों में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट का मामला बीएसए कार्यालय तक पहुंच गया। एक शिक्षिका तो अपने साथ पुलिस लेकर पहुंची थी। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है।
शिक्षिका मानसी मिश्रा व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीता सागर के बीच मारपीट का मामला नकहा ब्लाक के परिषदीय विद्यालय बेल खुर्द का है। बताया जाता है कि विद्यालय में एमडीएम बनवाने को लेकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच जमकर मारपीट हुई।
बीएसए के सामने पेश हुए शिक्षिका मानसी मिश्रा ने चेहरे पर नाखून से नोचे जाने व मारपीट में खुद के घायल होने की शिकायत की। साथ ही बताया कि इससे पहले भी इंचार्ज प्रधानाध्यापक उनसे हाथापाई व बदजुबानी कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसए के पास पहुंची इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीता सागर ने आरोप लगाया कि शिक्षिका मानसी मिश्रा को उन्होंने अपने अवकाश के दिनों में बच्चों के लिए भोजन बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। गुरुवार को जब विद्यालय पहुंचीं तो एमडीएम बनता नहीं मिला। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका मानसी मिश्रा द्वारा अभद्रता करने की शिकायत की। पुलिस टीम के साथ बीएसए कार्यालय पहुंची शिक्षिका मानती मिश्रा ने बीएसए से शिकायत करने के बाद सदर कोतवाली में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीता सागर के खिलाफ तहरीर भी दी है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाओं के बीच झगड़े से बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेल खुर्द में तैनात दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा को जांच के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में नदारद मिले तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पाली की परीक्षा से गायब तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेटों पर नाराजगी जताई। उन्हें नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।
डीएम ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्र टीकेज पब्लिक इंटर कालेज गोला में स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाढ़ खंड शारदा नगर के अवर अभियंता राकेश कुमार प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज शहाबुद्दीनपुर में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाढ़खंड शारदानगर के अवर अभियंता बलराम गुप्ता व पब्लिक इंटर कालेज संपूर्णानगर में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जल निगम के अवर अभियंता दीन प्रभाकर आवंटित परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित मिले। परीक्षा जैसे अति संवेदनशील कार्य के प्रति सजग न होने से प्रतीत होता है कि वह सौंपे गए दायित्वों के प्रति उदासीन है। डीएम ने अनुपस्थित होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
डीएम ने बताया कि एसडीएम गोला अविनाश चंद्र मौर्य ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 30 मार्च को द्वितीय पाली की परीक्षा में केंद्र निरीक्षण में स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार व बलराम गुप्ता के अनुपस्थित मिले। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने 30 मार्च की द्वितीय पाली में केंद्र निरीक्षण में पब्लिक इंटर कालेज संपूर्णानगर के स्टेटिक मजिस्ट्रेट दीन प्रभाकर अनुपस्थित मिलने की रिपोर्ट भेजी है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए एक अप्रैल को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की समीक्षा बैठक बुलाई गई है।