संख्या में विज्ञापित सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में डा. अमित सिंह ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। डा. अमित सिंह कालीचरण पीजी कॉलेज में वर्ष 2012 से स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते 10 वर्षों में कालीचरण डिग्री कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियां और विकास प्राप्त किया है। डा. अमित सिंह उसके साक्षी रहे हैं। डा. अमित सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्रबंधक वीके मिश्र, प्राचार्य प्रो. चन्द्र मोहन उपाध्याय, नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर डीसीडीआर पाण्डेय, समेत अन्य शिक्षकों को दिया है।
88