यूपी बोर्ड: परीक्षा में आज प्रशासन हाई अलर्ट पर
लखनऊ, यूपी बोर्ड की सोमवार को होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सभी जिलों में हाई अलर्ट पर है। परीक्षा सकुशल हो जाए लिहाजा शासन-प्रशासन की साख भी दांव पर लगी हुई है। बलिया में पर्चा आउट होने की घटना के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र सक्रिय है।
सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित के प्रश्नपत्र की परीक्षा होनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गहरी नाराजगी के बाद बलिया प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा समेत अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कराते हुए शासन ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम कराया है। मुख्य सचिव के स्तर से समीक्षा के बाद किए गए इन सुरक्षा इंतजामों की पुख्ता जांच को लेकर शनिवार को बाकायदा शासनादेश जारी किया गया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की तरफ से जारी इस आदेश में सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों व पुलिस कप्तानों को नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। शासनादेश में परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक वाली आलमारी में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की ठीक से जांच करा लेने को कहा गया है साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि डबल लॉक के एक लॉक की एक चाबी केन्द्र व्यवस्थापक के पास, दूसरे लॉक की एक चाबी वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के पास और एक डुप्लीकेट चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहे।