UPMSP up board result :यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में परीक्षार्थियों के अटपटे जवाब से परीक्षक हैरान व परेशान हैं। उत्तर को लेकर परीक्षकों के बीच भी खूब चर्चा हो रही है। सोमवार को जिले में बनाए गए सभी नौ मूल्याकंन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में तेजी रही।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। सभी नौ केंद्रों पर परीक्षक पूरी तत्परता से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। कई बार परीक्षकों को परीक्षार्थियों के उलूल जुलूल जवाब का सामना करना पड़ रहा है। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं के एक मूल्यांकन केंद्र पर विज्ञान विषय में एक सवाल में वर्ण विक्षेपण की परिभाषा पूछी गई थी। इसका जवाब परीक्षार्थी ने कुछ यूं दिया। वर्ण विक्षेपण एक ऐसी चीज है जो जंगल में पाया जाता है। जिसमें दो शेर रहते हैं। वहीं डायफ्राम की परिभाषा के जवाब में एक अन्य परीक्षार्थी ने लिखा कि डायफ्राम पंजाब में पाया जाता है। फिर लिखा अमेरिका में या शायद पाकिस्तान में पाया जाता है। या फिर मछली के श्वसन में सहायता करता है। कोरोना के कारण गुरुजी पढ़ाई नहीं हुई, नंबर दे देंगे तो बड़ी कृपा होगी। जीव विज्ञान में माइटोकांड्रिया क्या है। इसके उत्तर में एक परीक्षार्थी ने लिखा कि माइटोकांड्रिया बाहर से मंगाया जाता है। इसको चलाने में भारी ईंधन की जरुरत होती है।
गणित के बंडल में जीव विज्ञान की कॉपी
एसएसबीएल इंटर कालेज में इंटर गणित विषय का मूल्यांकन शिक्षक कर रहे थे। इस दौरान एक बंडल में गणित की कॉपियों के बीच जीव विज्ञान की कापी मिल गई। इसको लेकर शिक्षक परेशान हो गए। मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने बोर्ड के नियमों के अनुरूप जीव विज्ञान की कॉपी को चेक कराकर उसको निर्धारित फार्मेट में बोर्ड को भेजने का निर्देश दिया।
तीसरे दिन जांची गईं 34,568 कापियां मूल्यांकन के तीसरे दिन कुल 34,568 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच सभी नौ केंद्रों पर हुईं। गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा में 7091, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना में 10648, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज में 2075 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। जनता इंटर कालेज सोनूघाट में 1217, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना में 2588 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। वहीं एसएसबीएल इंटर कालेज में 2747, लाला करमचंद थापर इंटर कालेज में 727, राजकीय इंटर कालेज में 1804 और बाबा राघव दास इंटर कालेज में 5671 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण
संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईएन सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के तौर तरीकों की जांनकारी ली। उप प्रधान परीक्षकों, परीक्षकों और केंद्र के उपनियंत्रकों को मूल्यांकन के संबंध में जरुरी निर्देश दिए।
संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ने कहा कि मूल्यांकन के बाद अंक देते समय बोर्ड के निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। उत्तरपुस्तिका में दिए गए अंक को डबल डिजिट में दर्ज करें। जिन प्रश्नों के उत्तर गलत हों, उसे काटकर छोड़ें नहीं, उस पर डबल डिजिट में शून्य अंक अवश्य लिख दें। गणित विषय के उप प्रधान परीक्षकों को जरुरी निर्देश दिए। उपनियंत्रक को फीडिंग के लिए एक अन्य कम्प्यूटर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहाकि मूल्यांकन ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों का वेतन बाधित किया जाएगा। जेडी लाला करमचंद इंटर कालेज बैतालपुर, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, राजकीय इंटर कालेज देवरिया, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज देवरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।