लखनऊ [ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों पर भर्ती में अभ्यर्थियों के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग में कुल 1329 पदों पर भर्ती के लिए 4287 और अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा देने का मौका मिलेगा। उनकी परीक्षा 20 व 21 मई को आगरा, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ व बरेली में प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग में भर्ती के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा चार व पांच दिसंबर, 2021 को हुई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 4563 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिसमें लगभग 45 प्रतिशत अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता पूरी नहीं कर सके थे।
श्रेष्ठता व आरक्षण के प्रविधानों को ध्यान में रखते हुए फिर से 4287 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। अब चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा 20 व 21 मई को जोनल मुख्यालय के जिलों (आगरा, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ व बरेली) में प्रस्तावित है।
अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में विस्तृत सूचना जल्द भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। सफल अभ्यर्थियों की उनके पदों के अनुरूप कंप्यूटर टंकण व आशुलिपिक परीक्षा कराई जायेगा। उसमें सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को आनलाइन लिखित परीक्षा में मिले अंकों और श्रेष्ठता के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। वर्तमान में सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक व सहायक उपनिरीक्षक लेखा के कुल 1277 तथा विजिलेंस के उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक के कुल 52 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।