लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की लिखित परीक्षा आगामी 16 अप्रैल को आठ जिलों में दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी।
सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के तहत यह परीक्षा आगरा, बरेली, कानपुर नगर, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज,गोरखपुर और वाराणसी में आयोजित होगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 अप्रैल को यह परीक्षा सुबह दस बजे से बारह बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच दो पालियों में होगी। इस परीक्षा से सम्बंधित सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाईट upssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।