उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 86 पदों का परिणाम घोषित कर दिया। महाविद्यालयों को वाणिज्य के 79 और कृषि वनस्पति के सात असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि दोनों विषयों का अनुमोदित चयन परिणाम आयोग के पोर्टल uphesc2021.co.in व uphesc.org पर अपलोड कर दिया गया है।
खास बात यह कि दोनों विषयों का साक्षात्कार बुधवार को ही समाप्त हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के कुल 79 पदों (अनारक्षित 33, ईडब्ल्यूएस 06, ओबीसी 21, एससी 18 व एसटी के एक) के लिए 11 से 20 अप्रैल तक आयोजित साक्षात्कार में 270 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 260 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए।
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि वनस्पति के सात पदों के लिए बुधवार को ही साक्षात्कार आयोजित किया गया था। 21 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 20 उपस्थित हुए। साक्षात्कार खत्म होने के साथ ही आयोग ने बैठक कर परिणाम जारी कर दिया। सचिव ने साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं उनका चयन औपबंधिक रूप से किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी 21 दिन यानी 11 मई तक आयोग में दस्तावेज उपलब्ध कराएं।