बड़हलगंज (गोरखपुर)
खंड विकास अधिकारी सुरेश मौर्य ने छपरा व सेमरा खुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय व आंगनबाड़ी की कायाकल्प की दशा देख भड़क उठे। स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब मिले। अभिलेखीय जांच में छुट्टी के लिए लिखित या ऑनलाइन प्रार्थना पत्र न मिलने से अग्रिम आदेश तक प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटर के निर्माण को जल्द से जल्द पुरा करने का अल्टीमेटम दिया। छपरा में पंचायत भवन के अन्दर अवैध रूप से रखे ट्रैक्टर-ट्रॉली व जनरेटर को बाहर करवाया। सेमरा खुर्द में भी प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी के कायाकल्प के निर्माण को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे। प्रधान को कायाकल्प निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिया। सेमरा विद्यालय परिसर में पानी टंकी निर्माण से संबधित विभाग से आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है की विद्यालय परिसर में टंकी निर्माण उचित नहीं हैं। उन्होंने गांव में तालाब, नाली, इन्टरलाकिंग आदि विकास कार्यो पर सचिव अशोक सिंह की सराहना की। इस दौरान ग्राम प्रधान सेमरा खुर्द नारद यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, ग्राम रोजगार सेवक दयानंद यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मल्लू यादव, भास्कर सिंह, इरशाद अहमद, जीत बहादुर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवाजी सिंह आदि लोग मौजूद थे।