लखनऊ। शासन ने गाजीपुर के मरदह ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. कल्पना के विरुद्ध अनुशासिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही डा. कल्पना का तबादला गाजीपुर से बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया। खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ गाजीपुर के जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। कल्पना के खिलाफ जिलाधिकारी ने अपनी रिपेार्ट में लिखा था कि वह लगातार विवादों के घेरे में है। उनकी विवादित कार्यशैली और पर्यवेक्षण में अनियमितता के कारण मरदह में शिक्षक कार्य नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहा है।
73
previous post