देवरिया,
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सलेमपुर क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें एक विद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ और एक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। वहीं निश्चित अंतराल पर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय सलेमपुर क्षेत्र के मझौलीराज स्थित प्राथमिक विद्यालय भगड़ा भवानी सुबह 7:45 मिनट पर पहुंच गए। विद्यालय बंद मिला। बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बीएसए ने प्रार्थना कराकर कक्षा में बैठाया। विद्यालय में अनुपस्थित समस्त स्टॉफ का एक दिन का वेतन काटते हुए सात दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। यहां पहुंचने के करीब 13 मिनट बाद 7:58 बजे बीएसए प्राथमिक विद्यालय मझौलीराज पहुंच गए। यहां प्रधानाध्यापिका सकीला बानो मौजूद थीं। सहायक अध्यापिका पुष्पा और शिक्षामित्र सुषमा शर्मा अनुपस्थित थीं। विद्यालय के रजिस्टर में पृष्ठांकन और प्रमाणन कार्य नहीं हुआ था। बीएसए वापस जाने के बाद दोबारा 9:30 बजे इसी विद्यालय पर पहुंच गए। तब सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र उपस्थित मिलीं। बीएसए ने सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटते हुए प्रधानाध्यापिका को सात दिन में विद्यालय व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। करीब 8:05 बजे बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय इचौना का निरीक्षण किया। यहां सभी स्टॉफ का रजिस्टर में हस्ताक्षर पाया गया। मौके पर सहायक अध्यापक जीनत परवीन और शिक्षामित्र चंदन कुमार बीएसए के पहुंचने के बाद विद्यालय पहुंचे। बीएसए ने विद्यालय में पाई गई कमियों के सापेक्ष पूरे स्टॉफ से सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। प्राथमिक विद्यालय इचौना बाजार में बीएसए 10 बजे पहुंचे। यहां आठ में से सहायक अध्यापिका रागिनी को छोड़कर सभी मौजूद थे। अनुपस्थित शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने के साथ जवाब भी मांगा गया है। विद्यालय में पंजीकृत 284 में से 177 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले। कक्षा एक के छात्रों ने पूछने पर बीएसए को 60 तक गिनती सुना दी। कक्षा तीन का एक छात्र घटाना का सवाल नहीं हल कर पाया। साथी छात्रा अनुष्का साहनी ने सवाल हल कर दिया। विद्यालय व्यवस्था से प्रसन्न बीएसए ने सभी छात्रों को साफ-सफाई और नियमित कक्षा में आने को कहा।