उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को निगम मुख्यालय पर बुलाई गई बोर्ड बैठक में निगम कर्मियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी मिल गई। ऐसे में अब रोडवेज कर्मियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता जोड़कर 28 फीसदी डीए मिलना तय हो गया है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद मिश्र ने बताया कि परिषद के साथ प्रमुख सचिव परिवहन के बीते 14 दिसंबर को हुए समझौते के क्रम में 11 फीसदी महंगाई भत्ते का अनुमोदन निगम निदेशक मंडल से हो गया है। अब यह प्रस्ताव शासन में जाने के बाद इम्पावर्ड कमेटी से स्वीकृति होगी।
इसके बाद डीए की किस्त वेतन के साथ जुड़कर कर्मियों को मिलेगी। इस निर्णय से करीब 22 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इस निर्णय पर संघ के महामंत्री रमाकांत सचान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व प्रदेश उपमहामंत्री अरुण भानु तिवारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने खुशी जताते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को बधाई दी है।