दिल्ली में पारा 49 पार
नई दिल्ली। रविवार को राजस्थान के चुरू में तापमान 47.9 डिग्री रहा। दिल्ली के मुंगेशपुर में सबसे अधिक 49.2 डिग्री और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49 डिग्री रहा।
कानपुर/नई दिल्ली, हिन्दुस्तान टीम। बुंदेलखंड से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश तक रविवार को आसमान से आग बरसी। सारे रिकार्ड तोड़ते हुए बांदा और चित्रकूट का तापमान 49 डिग्री पर पहुंच गया जबकि बुंदेलखंड के दूसरे जिले भी 47 डिग्री पर तपते रहे। हीट स्ट्रोक के चलते छह लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि 16 और 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश या बिजली चमकने का अनुमान है। यूपी में सुबह 10 बजे से ही तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया, लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों के अंदर कैद कर दिया।
झांसी में तपते पहाड़ों से तापमान 47 पहुंच गया जबकि उरई और महोबा में भी तापमान 46 डिग्री से ऊपर रहा।