दरोगा भर्ती:दागी केंद्रों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार सभी 78 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इन अभियुक्तों से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों व पुलिस आयुक्तों को मुकदमों की गंभीरता से विवेचना कराकर सभी सह अभियुक्तों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इनमें दागी परीक्षा केंद्रों के संचालकों के अलावा वहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों व सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2021 में कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा में गड़बड़यिां सामने आने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। बोर्ड के निर्देश पर थाना महानगर लखनऊ, थाना सिविल लाइंस मेरठ, थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी, थाना कैंट गोरखपुर, थाना कोतवाली बरेली तथा थाना कोतवाली कानपुर कमिश्नरेट में परीक्षा केंद्रों के संचालकों-प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन संचालकों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षा में बैठे चार कांस्टेबल भी गिरफ्तार किए गए हैं। संभावना है कि इन पुलिसकर्मियों ने परीक्षा में सेंध के लिए अपने विभागीय रुतबे का बेजा इस्तेमाल किया।