सभंल
विकास खंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर इम्मा के प्रांगण में शनिवार को काफी देर तक कूड़ा जलने से प्रदूषण फैलता रहा लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर उदासीन बने रहे। स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने भी नजारा देखकर आंखें फेर लीं। फिर प्रदूषण फैलने के मामले में पूछे जाने पर बचने का प्रयास किया।
प्राथमिक विद्यालय सैदपुर इम्मा के परिसर में पड़े कूड़े में शनिवार को किसी तरह आग लग गई। कूड़ा धधकने पर धुआं उठा और बच्चों को सांस लेने में परेशानी हुई। कूड़े में पालीथिन के साथ ही घास और पत्ते भी जलते रहे। खास बात यह रही कि तभी खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली में निकले। फिर भी नजारा देखकर अनदेखी कर गए। कूड़े से काफी देर तक धुआं उठता रहा लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद से जब स्कूल परिसर में कूड़ा जलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कितनी गंभीरता है।