लखनऊ। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी यूपी से होने वाले राज्यसभा चुनाव के जरिए अपनी ताकत और बढ़ाएगी। चुनाव आयोग ने गुरुवार को 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। यूपी की 11 सीटों समेत इन सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं।
वर्तमान में भाजपा के पांच, समाजवादी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। अब इस बार भाजपा व सपा के बीच जोर आजमाइश होने के आसार हैं। नई विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी 11 में से 8 सीटें जीत सकती है जबकि सपा अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर तीन सीट आराम से जीत जाएगी। शिवपाल-आजम सपा के लिए बनेंगे चुनौती