प्रयागराज, । रविवार को दो पालियों में आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा-2021 में 37 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षार्थियों ने सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को कठिन बताया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रयागराज, मेरठ, बरेली, गोरखपुर और लखनऊ में कुल 198 परीक्षा केंद्र बनाए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि सहायक अभियंता (एई भर्ती) के 281 पदों के लिए कुल पंजीकृत 92729 अभ्यर्थियों में से 34227 (36.91 प्रतिशत) उपस्थित हुए। सुबह नौ से 11:30 बजे की पहली पाली में सामान्य हिन्दी व मुख्य विषय प्रथम प्रश्नपत्र जबकि दो से 4:30 बजे की दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन व मुख्य विषय द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। दोनों प्रश्नपत्र 375-375 अंक के थे। सामान्य हिन्दी व सामान्य अध्ययन के 25-25 प्रश्न (प्रत्येक तीन अंक) और मुख्य विषय के 100 प्रश्न (प्रत्येक तीन अंक) थे।
पांच शहरों में आयोजकित अभियंत्रण सेवा परीक्षा में सर्वाधिक उपस्थित गोरखपुर में रही। प्रयागराज में पंजीकृत 21434 अभ्यर्थियों में से 8746 (40.8), बरेली में 8236 में से 3267 (39.67), गोरखपुर में 14080 में से 6249 (44.38), लखनऊ में 37648 में से 11399 (30.28) और मेरठ में 11331 में से 4566 अभ्यर्थी उपस्थित थे।
सामान्य अध्ययन में पूछे गए कुछ प्रश्न
● फिलीपींस और वियतनाम के बीच कौन सा सागर स्थित है।
● नवंबर 2021 में संपन्न 40वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम क्या थी।
● किस पुराण में पुराणों के पांचों लक्षणों का उल्लेख मिलता है।
● भारत में किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।
● किस फ्रांसीसी यात्री ने काशी को भारत का एथेन्स कहा था।
● कौन जीएसटी परिषद का अध्यक्ष होता है।
हिन्दी में 25 प्रतिशत प्रश्न कठिन आए
अभियंत्रण सेवा परीक्षा में अभ्यर्थियों को हिन्दी की अपेक्षा सामान्य अध्ययन के प्रश्नों ने अधिक उलझाया। अभ्यर्थियों की मानें तो सामान्य अध्ययन के 25 प्रश्नों में से 47 प्रतिशत कठिन थे। 38 प्रतिशत प्रश्न सामान्य स्तर 15 फीसदी आसान थे। हिन्दी में 25 प्रतिशत प्रश्न कठिन, 51 फीसदी सामान्य स्तर और 24 प्रतिशत प्रश्न आसान थे।