प्रयागराज। जिले और ब्लॉक स्तर के अफसरों ने 104 परिषदीय स्कूलों को गोद लिया है। इन स्कूलों में सभी अवस्थापना सुविधाएं तथा गुणवत्तापूर्ण पठनपाठन के विकास के लिए अंतर विभाग समन्वय बनाकर कमियां दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इन्हें मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित करने की कोशिश करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सोनौटी, एडीएम वित्त ने प्राथमिक विद्यालय अमरसापुर, एडीएम सिटी ने कम्पोजिट विद्यालय तेंदुई, एडीएम प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय नैका, एडीएम नजूल ने कम्पोजिट विद्यालय डभाव और एडीएम सप्लाई ने कम्पोजिट विद्यालय मोहब्बतगंज को गोद लिया है। अन्य अफसरों ने भी गोद लिए हैं
82
previous post