बस्ती, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के पुनर्गठन पर विचार किया गया।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बैठक में कहा कि संगठन की मजबूती से ही शिक्षकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा। कहा कि तेजी के साथ ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों से सम्पर्क कर पदाधिकारी सदस्यता अभियान चलाएं। बैठक में सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, विजय प्रकाश चौधरी, शैल कुमार शुक्ल, महेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ल, रीता शुक्ल, संतोष शुक्ल, राजकुमार सिंह, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, चन्द्रभान चौरसिया, रामभरत वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, देवेन्द्र वर्मा, विनय कुमार करूण, विनोद कुमार यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, त्रिलोकीनाथ, राजेश कुमार, रवीश कुमार मिश्र, शोभाराम वर्मा, जितेन्द्र कुमार वर्मा, इन्द्रसेन मिश्र, नरेन्द्र कुमार पांडेय, मुक्तिनाथ वर्मा, ओम प्रकाश पांडेय, भैयाराम राव, चन्द्रशेखर पांडेय, बब्बन पांडेय, राधेश्याम मिश्र के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet