उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) सत्र 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। परिषद लिखित और प्रायोगिक परीक्षा परिणाम का मिलान कर परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटा है। यह काम 10 जून तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद परिषद जून के दूसरे सप्ताह में कभी भी परिणाम जारी करने की तिथि का एलान कर सकता है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी। इसमें कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 24,11,035 थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 47,75,749 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें हाईस्कूल के 25,25,007 एवं इंटरमीडिएट के 22,50,742 परीक्षार्थी हैं।
चुनाव के चलते जल्दी हुई थी परीक्षा
परीक्षा जल्दी संपन्न कराने के चक्कर में इस बार विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद बोर्ड ने लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी और प्रायोगिक परीक्षा बाद में कराने का निर्णय लिया। लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद 20 अप्रैल से 4 मई के बीच दो चरणों में प्रायोगिक परीक्षा कराई गई। सूचना न मिल पाने की वजह से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सके। ऐसे में यूपी बोर्ड को छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए नई तिथि घोषित करनी पड़ी।
छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 17 से 20 मई के मध्य संपन्न हुई। इन परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में मिले अंक अभी एजेंसी को भेजे जा रहे हैैं। अंकों की गणना व मिलान का कार्य चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि 10 जून तक परिणाम को अंतिम रूप से तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड कभी परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि यूपी बोर्ड के अधिकारी परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।