लखनऊ : भारतीय जीवन बीमा निगम LIC का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ IPO) फ़िलहाल निवेशकों को खूब लुभा रहा हैं।इस बीच आइपीओ IPO को लेकर 2 अच्छी खबर Good news आई हैं। इस सरकारी बीमा कंपनी bima company के आईपीओ IPO को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शत-प्रतिशत अभिदान मिल गया है।
पॉलिसीधारकों Policy वाले हिस्से को तीन गुना से थोड़ा अधिक अभिदान मिला है। वहीं एलआईसी LIC ने घोषणाएं Announcement की है कि अब ग्राहक रविवार Sunday को भी आईपीओ IPO में निवेश कर पायेंगे। ऐसा शेयर बाजार में आईपीओ IPO के इतिहास में पहली बार हो रहा हैं।
शेयर बाजारों में शाम 6.24 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस सरकारी कंपनी के 16,20,78,067 निर्गम के लिये 16,25,35,125 बोलियां प्राप्त हुईं। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पॉलिसी धारकों वाले हिस्से को तीन गुना से थोड़ा अधिक अभिदान मिला, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा को 2.14 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है।
LIC IPO सप्ताह के अंत में भी खुला
बुधवार Wednesday को खुला एलआईसी LIC का निर्गम नौ मई को बंद होने वाला हैं। इस दौरान सात और आठ मई May को सप्ताहांत होने से अमूमन कारोबार बंद रहता लेकिन विशेष व्यवस्था के तहत शनिवार-रविवार को भी इस निर्गम की खरीदारी की जा सकेगी। एलआइसी LIC ने इस विशेष व्यवस्था के बारे में शेयर बाजारों को सूचित किया हैं।
QIB की ओर से ठंडा रिस्पॉन्स
पात्र संस्थागत खरीदारों क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत खरीदारों वाले हिस्से के लिए अबतक कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। दूसरे दिन क्यूआईपी वाले हिस्से को 40 प्रतिशत और गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 46 प्रतिशत अभिदान मिला है।
खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयर की श्रेणी में दूसरे दिन करीब 91 प्रतिशत अभिदान मिला है।
सरकार को 21000 करोड़ जुटाने की उम्मीद
सरकार Government को एलआईसी LIC के आईपीओ IPO से 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद हैं। वह एलआईसी LIC में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
आईपीओ IPO के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ IPO बुधवार को खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए खुला और यह नौ मई को बंद होगा। यह आईपीओ IPO बिक्री पेशकश ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिये सरकार Government 22.13 करोड़ शेयरिंग बेचना चाहती है। कंपनी के शेयर 17 मई को सूचीबद्ध हो सकतें हैं।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, upbasiceduparishad, up ka master