प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को 248 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत समाजशास्त्रत्त् के 102 और रसायन विज्ञान के 146 पदों का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। रसायन विज्ञान विषय में कुल 159 पद हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 13 पदों का परिणाम जारी नहीं किया गया है।
सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार समाजशास्त्रत्त् के 102 के लिए चार से 13 मई तक आयोजित साक्षात्कार में 362 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 337 उपस्थित हुए। रसायन विज्ञान के 159 पदों के लिए 25 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित साक्षात्कार में 528 में से 501 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आयोग की शुक्रवार को हुई बैठक में समाजशास्त्रत्त् के 102 और रसायन विज्ञान के 146 पदों का परिणाम अनुमोदित किया गया।
सचिव का कहना है कि दोनों विषयों के परिणाम आयोग के पोर्टल uphesc2021. co. in और uphesc. org पर अपलोड हैं। जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय आवश्यक अभिलेख नहीं दिए थे वे तीन जून तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।