स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्ती
नई दिल्ली, दिल्ली के निजी स्कूल अब किताब और ड्रेस के नाम पर मनमानी नहीं कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार स्कूल अपनी दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य नहीं कर सकते हैं। स्कूल तीन साल से पहले किसी यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन में बदलाव नहीं कर सकेंगे।
हर स्कूल को आसपास की पांच दुकानों की सूची जारी करनी होगी, जहां से अभिभावक सुविधा अनुसार किताबें और यूनिफॉर्म खरीद सकें।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की तरफ से जारी आदेश को ट्वीट किया और लिखा कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर स्कूल को अपनी वेबसाइट पर बुक और लेखन सामग्री का कक्षावार ब्योरा अपलोड करना होगा। पांच स्थानों की विस्तृत जानकारी अपलोड करनी होगी, जहां से अभिभावक किताबें और लेखन सामग्री खरीद सकेंगे। अभिभावकों अन्य किसी दुकान से भी सामग्री के साथ स्कूल ड्रेस लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता है तो उसपर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी