बागपत
पिलाना ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में शनिवार को एबीएसए ने टीम के साथ पब्लिक स्कूलों की चेकिंग की। पुरा महादेव गांव के एक पब्लिक स्कूल को कमियां मिलने पर नोटिस थमाया।
चमरावल गांव के छात्र आयुष की मौत के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार पब्लिक स्कूलों में जाकर स्कूलों की चेकिंग कर रहे है। शनिवार को पिलाना ब्लॉक के एबीएसए पुष्पेंद्र कुमार ने टीम को साथ लेकर पिलाना ब्लॉक के बालैनी, डौलचा, सिंघावली अहीर, रोशनगढ़, पुरा महादेव आदि गांवो में पब्लिक स्कूलों की मान्यता की जांच की। स्कूलों में छात्रों के बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। पुरा महादेव गांव के पीजी पब्लिक स्कूल की मान्यता में गड़बड़ी मिलने पर स्कूल संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। एबीएसए पुष्पेंद्र ने बताया कि उनकी 8 टीमें ब्लॉक क्षेत्र में लगी हुई है, जो सभी पब्लिक स्कूलों की जांच कर रही हैं।