बीस बच्चों को 41 डिग्री तापमान में बाहर खड़ाकर पिटाई करने वाले प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद को एडी बेसिक/प्रभारी बीएसए ने दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उन्हें सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ड्यूटी करनी होगी।
बृहस्पतिवार को एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी दिन के लगभग 11 बजे भैसहां गांव के जूनियर हाईस्कूल पहुंचे। वहां मौजूद गांववालों से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कक्षा 8 एवं 7 के बच्चों के पास पहुंचे और उनसे भी घटना के विषय में जानकारी ली। राहुल साहनी, निधि, तन्नु, ज्योति, अर्चिता, आदित्य, कुंदन, अवधराज, जीतू, सलमान आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक अक्सर उन्हें मारते पीटते हैं। गंदी गंदी गालियां भी देते हैं। बच्चों ने बताया कि बुधवार को क्लास में आम का छिलका व कुछ कागज के टुकड़े पड़े थे। इसी पर नाराज होकर क्लास में पीटने लगे
इस वजह से कुर्सी टूट गई। इसके बाद धूप में खड़ाकर डंडे से पिटाई की। कई बच्चों ने अपना चोट दिखाया तो एडी बेसिक भावुक हो गए। पिटाई से बेहोश हुई बच्ची मुस्कान से पूछा तो उसने रोते हुए गुरुजी की करतूत बताई। बच्चों के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार के लिए प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध करते हुए आदेश दिया कि प्रति कार्य दिवस गणेश कार्यालय पहुंचेंगे और शाम पांच बजे तक मौजूद रहेंगे। वह सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे।
उन्होंने दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी कराए जाने की बात कही। उन्होंने विद्यालय का प्रभार गांव के ही बगल के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंप दिया है। इसके साथ ही विद्यालय में तैनात अनुदेशक को व्यवस्था की देखभाल करने का निर्देश दिया।
इस दौरान नेबुआ नौरंगिया के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी, खड्डा के बीईओ हिमांशु सिंह, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि विकास उर्फ गोलू गुप्ता, शिक्षक श्यामसुंदर वर्मा, संजय उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव, पारस साहनी सहित कई लोग मौजूद थे।
बच्चों की निर्दयता से पिटाई का वीडियो आया सामने-खड्डा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसहा के जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद बुधवार को 20 से ज्यादा बच्चों को कड़ी धूप में खड़ा कर पिटाई किए थे। इसमें एक बच्ची बेहोश तथा दो घायल हो गए थे। घायल बच्चों का पुलिस ने खड्डा क्षेत्र के तुर्कहां में स्थित सीएचसी में इलाज कराया था। इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। इसे किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि धूप में खड़े बच्चों को किस कदर डंडे से प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद पीट रहे हैं।
क्या बोले एडी बेसिक
बीएसए एडी बेसिक/प्रभारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि एक शिक्षक होने के दायित्व को गणेश प्रसाद नहीं निभा पाए। बच्चों को धूप में खड़ाकर पिटाई करना पूरी तरह अमानवीय है। बच्चों ने एक स्वर में पिटाई की बात बताई है। जांच में प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद दोषी पाए गए हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच रहेंगे और सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे। वैधानिक कार्रवाई भी होगी।
एसओ बोले
खड्डा एसओ धनवीर सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है। इसके साथ ही शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है।