लखनऊ। अप्रैल भी बीत गया लेकिन प्राइमरी स्कूलों की पाठ्यपुस्तकें छपने नहीं जा पाई हैं। समग्र शिक्षा अभियान ने किताबों का टेण्डर दोबारा जारी किया है। यह तब है जब शैक्षिक सत्र का एक महीना बीत चुका है। प्रदेश के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में 1.80 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले खोले गए टेंडर में कुछ विवाद हो गया लिहाजा दोबारा टेंडर निकाला गया।
121
previous post