अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में चार अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान के तहत जिले में नामांकन का लक्ष्य नहीं पूरा हो सका है, जिसके चलते पहले चरण में 350 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। अभी शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों पर भी जवाबदेही तय होनी बाकी है। जिले में विभाग की ओर से 1 लाख 6 हजार 626 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
समय सीमा पूरी होने के बाद अब तक 69107 बच्चों का ही नामांकन हो सका है, जिसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने वेतन रोकने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया विद्यालयों में नवीन नामांकन में ढील को लेकर शिक्षकों को कई बार निर्देश दिए गए थे। कई विद्यालयों में नामांकन कम होने की स्थिति में प्रधानाचार्योँ का वेतन रोक दिया गया है।