उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मौतों वाले दस जिले
जिले मौतों
कानपुर नगर 563
प्रयागराज 517
आगरा 514
अलीगढ़ 506
बुलंदशहर 501
लखनऊ 483
हरदोई 455
मथुरा 441
उन्नाव 408
सीतापुर 385
अब यह व्यवस्था
● पटरी दुकानदार तय स्थान पर ही ठेला लगाएंगे, सड़कों से अतिक्रमण हटेगा, सड़कों के ब्लैक स्पॉट खत्म होंगे, एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम घटेगा
राहत की तैयारी
● 48 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा हादसों के घायलों को मिलेगी
● 3000 अस्पताल घायलों के इलाज के लिए नेटवर्क से जुड़ेंगे
● घायलों की सूचना के लिए एप तैयार होगा, तुरंत पहुंचेगी राहत
दुर्घटना के पांच कारण
● तेज रफ्तार में वाहन चलाना
● शराब पीकर वाहन चलाने पर
● गलत दिशा में वाहन चलाना
● रेडलाइन को पार करने पर
● मोबाइल से बात करने पर
लखनऊ, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों से 48 घंटों में अवैध बस और टैक्सी स्टैंड खत्म करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही हेल्मेट-सीट बेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य रूप से कड़ाई के साथ लागू करने, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने और नियमों के उल्लंघन पर चालान करने को कहा है।
मुख्यमंत्री बुधवार शाम सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सड़क दुर्घटना पर अंकुश के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस प्रशासन माफिया, अराजक, दलाल प्रकृति के लोगों को दूर रखें। अवैध अथवा डग्गामार बसें किसी भी कीमत पर न चलने दी जाएं। पटरी दुकानदारों की जगह तय करें P 07