सोनभद्र। सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को सदर ब्लाक के रुदौली गांव का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय में नौ शिक्षकों की तैनाती के बाद भी दस प्रतिशत से कम उपस्थिति पर सीडीओ ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया। बीएसए और बीईओ से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा।
कंपोजिट विद्यालय के जूनियर वर्ग में 186 और प्राथमिक वर्ग में 128 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि मौके पर महज 30 बच्चे ही उपस्थित मिले। उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रतिमा सिंह, सहायक अध्यापक जमील अहमद, रुचि मिश्र, मंजू, शिक्षा मित्र रामनीमा सुदेश्वर प्रसाद सुनीता, अनुदेशक रवींद्र कुमार, तौलन सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया निर्देश दिया कि इनका वेतन-मानदेय तब तक न जायें किया जाए जब तक उपस्थिति 80
प्रतिशत नहीं हो जाती उन्होंने बीएसए और बीईओ से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। मनरेगा योजनांतर्गत विद्यालय भवन और गांव के अन्य शासकीय भवनों, आबसों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कोई काम नहीं कराया गया था। सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार का वेतन रोकते हुए कार्रवाई के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया।
primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news, primary ka master news,updatemart,