बहराइच:प्रदेश सरकार की ओर से संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 09-10, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन के वितरण के लिए समय-सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए तय समयसारिणी के मुताबिक मान्यता प्राप्त विद्यालय से मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को शामिल करने की कार्यवाही की जानी है।इसके लिए 31 मई को छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन के लिए एक जुलाई, विद्यालय की ओर से मूल अभिलेखों से मिलान कर आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करने के लिए सात जुलाई अन्तिम तिथि तय की गयी है। जबकि दशमोत्तर कक्षाओं के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय की ओर से मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को शामिल करने की कार्यवाही के लिए छह जून, छात्र-छात्राओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए सात जुलाई, विद्यालय की ओर से मूल अभिलेखों से मिलान कर आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करने के लिए 13 जुलाई अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है।
85