सीखड (मिर्जापुर)
चुनार कोतवाली क्षेत्र के भौरही गांव के पास मंगलवार की दोपहर डंपर के टक्कर से टेम्पो सवार शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि टेम्पो सवार छह लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के भौरही गांव निवासी टेम्पो चालक इंद्रीश दोपहर लगभग दो बजे चुनार से सवारियों को लेकर मिर्जापुर जा रहा था। टेम्पो में कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज मोहल्ला निवासिनी अध्यापिका 27 वर्षीय पिंकी कन्नौजिया पत्नी अविनाश, वाराणसी के रोहनिया के फरीदपुर का 19 वर्षीय आशीष पाल पुत्र सोनू पाल, पड़री के डगमगपुर का 20 वर्षीय रेखा पाल, कछवां का 50 वर्षीय सुदामा, सिकंदरपुर सरैया की संगीता पाल, औराई के सलामत, 27 वर्षीय सुनगंगा विश्वकर्मा समेत आठ लोग सवार थे।
चालक टेम्पो लेकर जैसे ही भौरही गांव पालीटेक्निक कालेज के पास पहुंचा। इसी बीच बालू लदे ट्रक को ओवरटेक करते समय डंफर ने सवारियों से भरी टेम्पो में टक्कर मार दिया। डंपर के टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। टेम्पो में सवार सभी यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त टेम्पो से बाहर निकाला और चुनार अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने अध्यापिका पिंकी व आशीष पाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया।
मृतका पिंकी नरायनपुर खुनका प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थी। जो विद्यालय से वापस घर आ रही थी। वहीं मृतक आशीष बरगवां गांव मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। म्मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद चालक डंफर छोड़कर मौके से भाग निकला।