वाराणसी : काफी समय से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर चल रहे तीन शिक्षकों से बीएसए ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन शिक्षिकाएं लंबे समय से चिकित्सकीय अवकाश लेकर स्कूल से गैरहाजिर चल रही हैं। इन शिक्षिकाओं द्वारा अब तक चिकित्सक का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
चोलापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चोलापुर प्रथम की सहायक अध्यापक विदुषी मुखर्जी 21 सितंबर 2019 से चिकित्सकीय अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं। वहीं इसी ब्लॉक की कंपोजिट विद्यालय ढकवां की सहायक अध्यापक अनीता गुप्ता भी मार्च 2020 से चिकित्सकीय अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।
इसी तरह प्रतिमा सिंह प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर खुर्द भी बिना सूचना दिए दो नवंबर 2020 से लापता हैं। इस सभी शिक्षिकाओं को बीएसए ने नोटिस भेजकर दो सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा है। स्पष्टीकरण न मिलने पर इन शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पहले भी मिल चुके हैं लापता शिक्षक
इससे पहले बड़ागांव ब्लॉक के एक स्कूल में सहायक अध्यापिका पिछले चार सालों से लापता थीं, जब इसके बारे में बीएसए द्वारा जांच कराई गई तो इसको लेकर कोई सूचना नहीं मिली। जिसके बाद शिक्षिका के सेवा समाप्ति का निर्देश दे दिया गया था।