प्रयागराज। स्थानांतरण नहीं होने और छुट्टी पर विद्यालय बुलाने से शिक्षकों में नाराजगी है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में व्यापक मंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी न होने पर नाराजगी जताई। कहा, स्थानांतरण शिक्षकों का अधिकार है। इसके लिए एक जून को निदेशालय पर प्रदर्शन करके आवाज उठाई जाएगी।
ग्रीष्म अवकाश में शिक्षकों को विद्यालय बुलाया जाए तो उसके बदले मिले अर्जित अवकाश
डा. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि शासनादेश के अनुसार 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी होनी चाहिए। यदि ग्रीष्म अवकाश में शिक्षकों को विद्यालय बुलाया जाए तो उसके बदले अर्जित अवकाश मिलना चाहिए। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि शासन की तरफ से निर्देशित है कि माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की ई-मेल आइडी अनिवार्य रूप से बनाई जाए, लेकिन परीक्षा के बाद से कक्षा दस और 12वीं के विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं। ऐसे में ईमेल आइडी बनाने की प्रक्रिया पूरी करना कठिन हो रहा है। इस दौरान उपेंद्र वर्मा, सुफियान अहमद, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, विजेन्द्र वर्मा, संतराम बौद्ध, पवन यादव आदि मौजूद रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सज-धजकर आए बच्चे
प्रयागराज : शिव चरण दास कन्हैया लाल इंटर कालेज के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए बीट टू हीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को यह बताया गया कि वह गर्मी के दिनों में किस तरह अपनी रचनात्मकता बनाए रखें। यदि वह अपने ध्यान को पढ़ाई व अन्य जीचें में लगाएंगे तभी गर्मी की तरफ से उनका ध्यान हटेगा। यह भी बताया गया कि हरी सब्जी, मौसमी फल का प्रयोग गर्मी में जरूर करें जिससे स्वस्थ रहा जा सके। कार्यक्रम का संचालन आरती मेहरोत्रा, रेनू टंडन ने किया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें बच्चों ने रंगों के महत्व और प्रभाव को जाना। कार्यक्रम में सोमा मिश्रा, आकांक्षा सहगल, प्रियंका अग्रवाल, अनामिका तिवारी, रचना मालवीय, विद्यालय के प्रधानाचार्य लालचंद पाठक ने सहयोग दिया।