शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर संयुक्त सचिव से की मुलाकात- जाने क्या मिला आश्वासन
आज शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में मौजूद संयुक्त सचिव सर से ही मुलाकात हो पाया क्योंकि सचिव सर कोर्ट से सीधे लखनऊ निकल गए
उनसे मुलाकात में एक बात स्पष्ट रूप से निकल कर आया है की शासन फिलहाल अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को प्राथमिकता में रखा हुआ हैं जो की जून में कराने की तैयारी में है ।
दूसरी तरफ आज लखनऊ में डिप्टी CM केशव जी ने स्पष्ट बोला अभी I पहले अंतर्जनपदीय तबादला होने जा रहा है उसके बाद ब्लॉक तबादला होगा उसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कार्यालय में भी ब्लॉक तबादला का ज्ञापन रिसीव करवाया गया
उसके पहले CM ऑफिस में भी यही बताया गया I
आप लोगो की उदासीनता के कारण एक बार पुनः जिले के अंदर स्थानांतरण फिर से नही हो पाएगा अतः एक बार पुनः आपसे कहना चाहता हूं की अगर ब्लॉक ट्रांसफर वास्तव में आप सब चाहते है तो लखनऊ के लिए आप सब लोग घरों से निकल कर आए बाकी कार्य वहा पर मौजदू भाई लोग कर देंगे बस हमे एकजुटता दिखानी है और कैसे भी ट्रांसफर लेना है ।