अप्रैल की शुरुआत से पड़ रही भीषण गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश के बाद अब यूपी का भी मौसम बदल गया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बुधवार को आंधी के साथ बारिश हुई है। वहीं मथुरा में बारिश के साथ दिन में ओले भी पड़े हैं। बदायूं, मथुरा, शामली, बागपत और बुलंदशहर के अलावा शाहजहांपुर में भी तेज आंधी चली है। धूल भरी आंधी के चलते दिन में ही अंधेरा छा गया। शहर में मौसम खराब होने के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है।
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में भी आंधी और बारिश की संभावना है। बुधवार को दोपहर में मथुरा में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। करीब दो बजे के आसपास हुई बारिश में ओले भी गिरे हैं। बदायूं में भी बुधवार की शाम धूल के साथ गुबार आया और फिर आसमान में अंधेरा छा गया। तेज आंधी के साथ कई होर्डिंग्स फट गए और टीने उड़ गईं। आंधी के चलते शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। कुछ देर बाद यहां बारिश शुरू हो गई। इसी तरह शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर और कलान में भी तेज आंधी और तूफान आया। धूल भरी आंधी को देखकर लोग घरों में दुबक गए। सूर्य अस्त होने से पहले ही अंधेरा छा गया। जानकारी के अनुसार आंधी के चलते कई जगह नुकसान हुआ है हालांकि अभी इसका पूरी तरह से आंकलन नहीं हो पाया है।
बुलंदशहर में मौसम हुआ सुहावना
बुलंदशहर में सुबह से ही मौसम में गर्मी रही। दोपहर तक आसमानों में बादल छा गए। हवाओं ने मौसम में ठंडक करनी शुरू कर दी। तापमान में गिरवाट आ गई। मंगलवार को तापमान 39 डिग्री रहा, तो बुधवार को तापमान गिरकर 37 डिग्री हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। धूप नहीं निकलने और ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया। जिसके चलते लोग मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकले। बाजारों में भी चहल पहल बढ़ गई।
शामली में दोपहर बाद छाए काले बादल
शामली में बुधवार की सुबह से ही भीषण गर्मी के साथ आसमान में धूलभरे बादल छाये हुए थे, जिससे दोपहर तक उमस बनी रही और लोग पूरी तरह से गर्मी से हलकान रहे। दोपहर करीब तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और धूल भरे बादलों के स्थान पर काले काले बादल आसमान में छा गए। तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान ने जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया। अंधेरा इतना गहरा हो गया कि वाहन चालकों को दिन में हैडलाईन जलाकर काम चलाना पड़ा। दुकानदार भी अपना सामान हवा में उड़ता देख समेटने में लग गए। तेज आंधी आने के बाद यकायक तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई। तेज बारिश में भीगने से व्यापारियों का सामान भी खराब हुआ। वही पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश से मौसम में ठंडक पैदा हो गई थी और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
बागपत में बारिश से थोड़ी मिली राहत
शहर में दोपहर एकाएक आसमान में बादल छा गए। देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं चली, लेकिन बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिला दी। बारिश से बागपत के कोर्ट रोड पर जलभराव की समस्या भी बन गई। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, बारिश के बाद तापमान 43 डिग्री से 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बारिश के दोरान छोटे बच्चों ने मस्ती भी की। केवीके की मौसम वैज्ञानिक अंकिता नेगी का कहना है कि 5 मई से तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी बढ़ोत्तरी होगी।