लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सकारात्मक भाव के साथ कार्य करते हुए जब हम जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं तब जनता हमें बार-बार समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि विधायक ठेके-पट्टे और ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहें। यह बदनामी का कारण बनता है।
विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विधानभवन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार सांसद रहने व एक विधायक के रूप में वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जितना व्यावहारिक बना ले, जनता के साथ उसका संवाद जितना अच्छा होगा, जनता की अपेक्षाओं पर वह उतना ही खरा उतरता दिखाई देगा। सीएम ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जनप्रतिनिधि का धैर्य उसको आगे बढ़ाता है। उतावलापन, उसका ठेके-पटटे के प्रति अनुराग, उसका हर एक मामले में हस्तक्षेप करना, हमेशा उसे पतन की ओर ले जाता है।
छवि बदलें
अफसरों से शालीनता के साथ काम लें:आनंदीबेन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों से काम करवाने में होशियारी व शालीनता से काम लेना चाहिए। अधिकारियों की आदत काम को फाइलों में उलझाने की होती है। राज्यपाल ने प्रबोधन कार्यक्रम में यह बात कही।