वाराणसी। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अब मोबाइल एप के जरिए रेटिंग देने की तैयारी है। सभी विद्यालयों की मूलभूल सुविधाओं की रिसोर्स मैपिंग के साथ उनकी ग्रेडिंग की जाएगी। इसके लिए तीन चरणों में जेडी, डीआईओएस और प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनपद में कुल 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 22 हाईस्कूल, आठ इंटर और एक अभिनव विद्यालय है। इनकी ‘ग्रेडिंग’ प्रक्रिया में अकादमिक और गैर अकादमिक कुल 27 पैरामीटर तय किए गए हैं।
115
previous post