कासिमाबाद । ग्राम पंचायत असना में उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगातार दो दिन चोरी होने से क्षेत्र व बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) बीरबल राम ने विद्यालय प्रबंध समिति और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। विद्यालय में 16 व 17 जून और 19 और 20 जून की मध्य रात्रि हुई चोरी पर चर्चा की गई। दोनों बार विद्यालय परिसर का सबमसिर्बल स्टार्टर, एमडीएम के बर्तन, अनाज और खेल सामग्री सहित अन्य वस्तुएं चोरी हो गईं। बीइओ कासिमाबाद ने गांव के सदस्यों से सुरक्षा की अपील करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में चोरी का होना बहुत ही निंदनीय है। प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह ने दूसरी बार हुई चोरी की सूचना कासिमाबाद कोतवाली में दी है। कोतवाल देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजन्म सिंह यादव, छांगुर सिंह यादव, अरुण सिंह, शमशेर अहमद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजवंशी राम ने की।
109