उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 2022 हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ग्रीवांस सेल में परीक्षाफल जुड़ी खामियों को दूर करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं ऐसे तमाम अभ्यर्थी ग्रीवांस सेल पहुंच रहे हैं, जिनके अंकपत्र की इंटरनेट कॉपी में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि है। बोर्ड अफसरों ने से संबंधित आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा रहा है।
ग्रीवांस सेल में शुक्रवार को पहुंचे अभ्यर्थियों को वहां तैनात कर्मचारी जानकारी दे रहे हैं कि अभी सिर्फ परीक्षा परिणाम से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन लिया जा रहा है। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि से जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन मूल अंकपत्र मिलने के बाद लिए जाएंगे। यूपी बोर्ड जल्द ही अंक पत्र कॉलेजों को क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से भेज देगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से विद्यार्थियों के अंकपत्र कॉलेज से मिलने लगेंगे।
ग्रीवांस सेल में तीसरे दिन आईं 83 शिकायतें
यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में शुक्रवार को तीसरे दिन हाईस्कूल की 20 और इंटर 63 यानी कुल 83 शिकायतें आई हैं। यह सभी शिकायतें परीक्षा परिणाम से जुड़ी हैं। इससे कहीं ज्यादा अभ्यर्थी अंकपत्र की इंटरनेट कॉपी लेकर नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन करने आए थे, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा।