झांसी। परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए हर संभव प्रयास की कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। जल्द ही 186 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास तैयार कराई जाएंगी। जिसमें कस्तूरबा बालिका स्कूल भी शामिल हैं।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कई स्कूलों की सूरत बदली गई है। इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं देने के लिए स्मार्ट क्लास तैयार कराई जाएंगी। अभी भी कुछ स्कूलों में एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। नई वार्षिक कार्ययोजना के तहत 186 स्कूलाें में स्मार्ट क्लास तैयार करने का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें लगभग सभी कस्तूरबा कन्या स्कूल के साथ-साथ, कंपोजिट विद्यालय टपरियन, प्राथमिक विद्यालय रक्सा में स्मार्ट क्लासेज तैयार की जाएंगी।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण आरके समेले ने बताया कि स्मार्ट कक्षाएं बच्चों को देखकर सिखाने के लिए बहुत ही लाभदायक होगी।