लखनऊ। :केजीएमयू में शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची का मुद्दा फिर से गरमा गया है। शिक्षक संघ ने ज्येष्ठता सूची तैयार करने में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। संघ ने पिछले साल नवंबर में जारी सूची को रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षक संघ ने राज्यपाल को पत्र भेजा है।केजीएमयू में 450 डॉक्टर हैं। संघ के महामंत्री डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक विभागीय ज्येष्ठता सूची काफी अहम है। कार्य परिषद के सदस्य, विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष का निर्धारण इसी आधार पर होता है। फिर भी ज्येष्ठता सूची तैयार करने के लिए बनी समिति में ओबीसी वर्ग का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं है। केजीएमयू ने नवंबर में जो अंतिम सूची जारी की थी उसमें हड्डी व रेडियोडायग्नोसिस विभाग को शामिल नहीं किया था
124
previous post