फर्रुखाबाद : जांच में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की डिग्री फर्जी पाए जाने के मामले में शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई तय है। बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक को नोटिस भेजकर 29 जून को साक्ष्य समेत उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया है।
मोहम्मदाबाद विकास खंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला हरी में तैनात सहायक अध्यापक जबर सिंह के खिलाफ शिकायत हुई थी कि वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे हैं। शिकायत के बाद जबर सिंह का वेतन रोक जांच समिति गठित कर जांच हुई तो शिकायत सही मिली। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षक जबर सिंह को नोटिस भेजकर 29 जून को साक्ष्य समेत सायं 4.30 बजे अपर जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया गया है। अगर वह उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।