पिसावां (सीतापुर)। फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के चार शिक्षकों के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश द्विवेदी द्वारा केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बर्खास्त कर रिकवरी के आदेश दिए गए हैं। ये शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे। जांच में इसका खुलासा होने पर बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई थी। इस पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
थाना क्षेत्र के जलालनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार, ससुरदीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक संजय प्रकाश सहित माथन उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बंदना कुमारी के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है।
यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश द्विवेदी ने बताया कि चारों शिक्षकों को विभाग द्वारा बर्खास्त कर रिकवरी के भी आदेश दे दिए गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर के अनुसार संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।