बलरामपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी एवं राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार पांडेय एक दिवसीय जनपद दौरे पर शिक्षक मित्र मंडल से सभागार में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने भीषण गर्मी को देखते हुए संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों से मांग की है कि मुख्यमंत्री से मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को 30 जून के बाद संचालित किए जाए। इस दौरान मंडलीय मंत्री मंगल देव मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, मनोज, श्याम बाबू पांडेय, आशुतोष मिश्रा आदि जिला के पदाधिकारी मौजूद रहे।
105